लखनऊ,यूपी की राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में नंबर वन बनने के बाद नगर निगम की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। यह तमगा बरकरार रखने के लिए आईआईटी कानपुर समेत बेल्जियम के वीटो ग्रुप और अटैक नामक संस्था से भी सहयोग लिया जाएगा।
नगर निगम खुद भी कई कदम उठाने के साथ जनता को भी जोड़ेगा। लोगों से प्रदूषण कम करने को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी अधिक है, वहां उसे कम करने को लेकर काम होगा। पीएम 2.5 का स्रोत प्रमुख रूप से मलबा होता है। इसके निस्तारण के लिए नगर निगम प्लांट बना रहा है। इसी तरह आईआईटी कानपुर से संपर्क किया गया है। उनसे भी शहर के एक्यूआई को और सुधारने में मदद ली जाएगी।