कहानी संग्रह ” माफ़ी तथा अन्य कहानियां ” का हुआ विमोचन

नई दिल्ली, हिन्दी की सुप्रसिद्ध कथाकार ज्योति झा के कहानी संग्रह ” माफ़ी तथा अन्य कहानियां ” का आज  विमोचन हुआ।
यह कार्यक्रम प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मे आयोजित किया गया।
 इस अवसर पर काफी संख्या मे  पत्रकार , शिक्षाविद और बुद्धिजीवी उपस्थिति रहे ।
कहानी संग्रह का विमोचन केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय के निदेशक तथा वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग के चेयरमैन डॉ अवनीश कुमार , हिन्दी के सुप्रसिद्ध उपन्याकार और कथाकार तथा हिन्दी अकादमी दिल्ली के पूर्व सचिव डॉ हरिसुमन सिंह बिष्ट तथा देश के जाने माने गीतकार और शायर श्री शिवकुमार बिलगरामी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।
कहानी संग्रह के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवकुमार बिलगरामी ने कहा कि ज्योति झा की कहानियां आधुनिक परिवेश का यथार्थवादी चित्रण हैं और समस्याओं को उठाने के साथ साथ उनका उपयुक्त समाधान भी प्रस्तुत करती हैं ।
डॉ हरिसुमन सिंह बिष्ट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्योति झा की कहानियां आज के स्त्री पुरुष के बिखरते संबंधों का बहुत ही मार्मिक और हृदय विदारक चित्रण प्रस्तुत करती हैं ।
उन्होंने इस कहानी संग्रह की एक कहानी ” तपस्या ” को वर्ष 2019 की कहानी करार दिया ।
विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ अवनीश कुमार ने कहानी संग्रह की सभी कहानियों को उत्कृष्ट करार दिया और ज्योति झा के परिपक्व लेखन की भूरि भूरि सराहना की ।
इस अवसर पर ज्योति झा ने अपनी कहानी ” सुख की चिरपूर्ति ” का श्रोताओं के समक्ष पाठ भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन सत्यवती कालेज के प्रधानाचार्य श्री विजय शंकर मिश्र ने किया ।

Chat conversation end

Related Articles

Back to top button