मुंबई, बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने बेटों को जबरदस्ती फिल्मों में लॉन्च नहीं करेंगी।हाल के समय में बॉलीवुड में कई स्टार-किड लॉन्च हुए हैं। बॉलीवुड की नजर इन दिनों माधुरी दीक्षित के बेटों पर भी है, जो इस समय मुंबई में ही पढ़ाई कर रहे हैं।
माधुरी कभी भी अपने बेटों की पसंद को लेकर कोई बात नहीं करती हैं।माधुरी दीक्षित से सवाल किया गया कि बॉलीवुड में अपने बेटों की लॉन्चिंग को लेकर क्या सोचती हैं? जवाब में माधुरी ने कहा, “अरे बाप रे… पता नहीं उन्हें क्या करना है। उन्हें लॉन्च होना है कि नहीं यह बच्चों की पसंद पर है।
इस मामले में मुझे बच्चों के साथ किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं करना है। बेटों को जबरदस्ती लॉन्च नहीं करना है।”माधुरी दीक्षित ने कहा, “मुझे लगता है कि बच्चों का पैशन जिस भी फील्ड में है, उन्हें उसी फील्ड में सपॉर्ट करना चाहिए, जिससे जब वह काम पर जाएं तो उन्हें ऐसा ना लगे कि वह सिर्फ काम करने जा रहे हैं। बच्चों को काम पर जाते समय खुशी और उत्साह होना चाहिए। मैं अपने बेटों को वही काम करने के लिए प्रोत्साहित करूंगी, जो वह करना चाहते हैं।”