Breaking News

यादव महाकुंभ में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

लखनऊ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वो लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित ‘यादव महाकुंभ’ में शामिल हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन यादव  ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती, वो धरती है जो नारा ही नहीं लगाती बल्कि उस नारे को साबित भी करती है. यूपी से मेरा एक और रिश्ता है, मेरी ससुराल और मेरे पूर्वज भी 450 साल पहले आजमगढ़ से गए थे. इसलिए मेरा उत्तर प्रदेश से दोहरा रिश्ता है.

उन्होने कहा मेरे आने के पहले बैठक करके इस कार्यक्रम को फेल बनाने की प्लानिंग की जा रही थी। यही नहीं समाज के कुछ लोगों को मेरे सीएम बनने से खुशी नहीं हुई बल्कि उनके पेट में दर्द हुआ। उन्होंने कहा कि यादव समाज धर्म के मार्ग में चलने वाला समाज है। उसने कभी धर्म को पीछे नहीं छोड़ा है।

मुख्यमंत्री डॉ.  मोहन यादव ने कहा कि  भगवान कृष्ण ने कष्ट सहे लेकिन झुके नहीं। सनातन धर्म भी किसी के आगे नहीं झुका। भाजपा का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे सीएम का पद दिया गया। जबकि मेरे विधानसभा क्षेत्र में यादव के 500 वोट नहीं हैं। मैं वहां से तीन बार से चुनाव जीतता आया हूं।