प्रवासी मजदूरों के हितों पर ध्यान दें महाराष्ट्र और केंद्र सरकार- मायावती

नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को विवादों में ना पडकर प्रवासी मजदूरों के हितों पर ध्यान देना चाहिए.

सुश्री मायावती ने ट्वीट में कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के विवाद में प्रवासी मजदूर बुरी तरह से पिस रहे हैं . उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों को विवाद में ना पडकर मजदूरों को सुरक्षित उनके पैतृक स्थानों पर पहुंचाना चाहिए.

बसपा नेता ने कहा, “

केन्द्र एवं महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण. जरूरी है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड ़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि कोरोना की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी पूरी तरह बर्बाद होने से बच सके.”

सुश्री मायावती ने आलोचना करते हुये कहा, ” वैसे भी चाहे बीजेपी की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की, कोरोना महामारी एवं लम्बे लाॅकडाउन से सर्वाधिक पीड़ित प्रवासी श्रमिकों और मेडिकलकर्मियों के हितों की उपेक्षा तथा प्रताड़ना, जिस प्रकार से लगातार की जा रही है ,वह भी उचित और देशहित में कतई नहीं है. सरकारें तुरन्त ध्यान दें.”

Related Articles

Back to top button