नासिक, Mahindra ने अपनी MPV Marazzo को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह महिंद्रा की अब तक की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल है।
कंपनी ने फीचर्स के आधार पर इसके 4 वेरिएंट M2, M4, M6 और M8 लॉन्च किए हैं। M2 इसका शुरूआती मॉडल है और M8 इसका टॉप वेरिएंट है। अभी कंपनी ने इसके केवल मैनुअल वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं। वहीं यह केवल डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी।
सबसे खास MPV Marazzo की कीमत है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये रखी है।भारतीय बाजार में MPV Marazzo का मुकाबला मारुति अर्टिगा, टाटा हेक्सा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। मराजो में 7 और 8 सीटर का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा कार में रूफ माउंटेड एयर वेंट सिस्टम दिया है जो कि दूसरी और तीसरी पंक्ति को बेहतर ठंडा कर सकती है।कार मेें एयरक्राफ्ट से प्रेरित डिजाइन वाले एयर वेंट्स भी दिए हैं।
महिंद्रा ने अपनी मराजो में फीचर के तौर पर एंड्रायड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और महिंद्रा टेलेमैटिक्स सिस्टम दिया है। इसके अलावा यह MPV क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल USB और AUX कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ भी उतारी गई है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने ABS, EBD, ISOFIX और रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट में डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड रखे हैं, जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे। इसके अलावा महिंद्रा ने सेफ्टी के लिए इमर्जेंसी कॉल फीचर की पेशकश की है, जो कि एयरबैग खुलने के समय काम करेगा।
महिंद्रा ने अपनी मराजो में फीचर के तौर पर एंड्रायड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और महिंद्रा टेलेमैटिक्स सिस्टम दिया है। इसके अलावा यह MPV क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल USB और AUX कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ भी उतारी गई है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने ABS, EBD, ISOFIX और रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट में डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड रखे हैं, जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे। इसके अलावा महिंद्रा ने सेफ्टी के लिए इमर्जेंसी कॉल फीचर की पेशकश की है, जो कि एयरबैग खुलने के समय काम करेगा।