पारस संग कार में ये करती नजर आईं माहिरा शर्मा, वीडियो वायरल

नई दिल्ली, पारस छाबड़ा  और माहिरा शर्मा  इस वक्त जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को कई बार घर में एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए देखा गया. पारस और माहिरा एक-दूसरे के साथ हर वक्त साथ खड़े हुए भी नजर आए हैं. अब शो खत्म होने के बाद घर के बाहर भी दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग देखने को मिल रही है.

दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें माहिरा और पारस कार के अंदर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो को देख फैंस इसे पारस और माहिरा का रीयूनियन बता रहे हैं. फैंस दोनों को साथ में देखकर खुश हैं.

वीडियो में माहिरा पारस की ओर इशारा कर कह रही हैं- और अब ये जा रहे हैं ‘मुझसे शादी करोगी’ में. दरअसल, बिग बॉस 13 शो खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का स्वयंवर शो शुरू हुआ है. इसमें पारस अपने लिए दुल्हन और शहनाज अपने लिए दूल्हा ढू़ंढ़ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B85v7r6HdDJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

Related Articles

Back to top button