Breaking News

आज के संक्षिप्त समाचार

महाशिवरात्रि के मौके पर आज उत्तर प्रदेश के प्रमुख शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है । मंदिर के कपाट तो सुबह चार बजे खुले लेकिन भक्तों की लाईन बहुत पहले ही लग गई थी । राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर ,कोनेश्वर मंदिर तथा पुराने लखनऊ के चौक इलाके के प्रमुख मंदिरों में लोग पूजा और दर्शन को उमड़ रहे हैं । सुबह होते ही भक्तों और श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लग गई ।

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर पर निर्माण के पहले जितनी जल्द संभव होगा, उतना शीघ्र एक अस्थायी एवं सुरक्षित मंदिर का निर्माण करेगा जिसमें अभी तिरपाल में विराजित रामलला की प्रतिमा को तीन -चार साल के लिए स्थापित किया जाएगा। दो दिन पहले नियुक्त श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री एवं विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने आज संवाददाताओं से बातचीत में अपनी योजनाओं को साझा किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां दिल्ली छावनी में नये एवं विशाल ‘थल सेना भवन’ की आधारशिला रखी जिसमें थल सेना के सभी विभागों के मुख्यालयों को जगह मिल सकेगी। मानेकशॉ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नयी इमारत सेना के संसाधनों की बचत और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

भारतीय रेल ने पुराने और बेकार पड़े डिब्बों का रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल किया है। भारतीय रेल ने शिक्षा को बढ़ावा देने और स्कूल के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिये रेलवे के पुराने डिब्बों को कचड़ा बनाने की बजाय उसमें नये क्लासरूम खोले हैं। भारतीय रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया कि भारतीय रेल पुराने डिब्बों में मामूली बदलाव कर उनको कार्य उपयोगी बना रही है। इन डिब्बों से मैसूर के एक स्कूल में सुंदर क्लास रूम बनाया गया है, वहीं बिहार के दानापुर में स्टाफ कैंटीन तथा राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नयी दिल्ली में ऑफिस बनाकर इनको उपयोग में लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाशिवरात्रि पर गोरखनाथ मंदिर में प्रथम तल स्थित दुर्गा मंदिर में रूद्राभिषेक किया । गोरखनाथ मंदिर मे प्रातः काल भ्रमण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने गायों को गुड़ खिलाने के बाद हिंदू सेवाश्रम में करीब 500 फरियादियों के बीच जाकर जनता दर्शन में उनकी समस्या सुनी और निराकरण का भरोसा भी दिलाया ।

बांदा के विख्यात ऐतिहासिक व परम पौराणिक कालिंजर पर्वत के दुर्ग प्रांगण में आयोजित कालिंजर महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव पांच दिनों तक चलेगा जिसमें 500 से अधिक विद्वान कलाकारों आदि भाग ले रहे हैं। गुरुवार शाम 6:00 बजे कालिंजर दुर्ग में भगवान नीलकंठ में माथा टेकने के बाद पांच दिवसीय इस भव्य महोत्सव का शुभारंभ नरैनी क्षेत्र के विधायक राजकरण कबीर ने किया। महोत्सव 24 फरवरी तक आयोजित होगा।

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में बीटेक के एक छात्र प्रशांत सिंह की गुरूवार की शाम हुई हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक समर बहादुर के बेटे अमन बहादुर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने कहा कि अमन बहादुर और उसके कुछ साथियों ने गुरूवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत के सामने प्रशांत सिंह की चाकू से गोद कर हत्या की दी थी । अमन बहादुर भी बी टेक का छात्र है और दोनों के बीच निजी दुश्मनी थी ।बसपा के पूर्व विधायक के बेटे से पूछताछ की जा रही है ।

कुशीनगर में थाईलैंड की मोनास्ट्री संस्था पर्यटन विकास एवं लोक कल्याण कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाकर दोनों के बीच संबंधों को और प्रगाढ बनाया है। भारत-थाईलैंड के संबंध प्राचीन काल से चले आ रहे हैं लेकिन दो दशक से कुशीनगर में थाई संस्था मोनास्ट्री ने भी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में खासी भूमिका निभाई है। मोनास्ट्री की गतिविधियों से न केवल दोनों देशों की संस्कृतियां साझा हो रही हैं, बल्कि दोनों देशों के नागरिक भाषा, कला, खेल एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं। पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन ने बताया कि पर्यटन विभाग का थाई सैलानियों पर विशेष फोकस है। पर्यटन विकास में भी मोनास्ट्री योगदान दे रहा है।

इटावा जिले के बकेवर इलाके में झाडफूंक भूतप्रेत उताने वाले वाले तांत्रिक की हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई । पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने आज  बताया कि लवेदी क्षेत्र के ग्राम मलेपुर निवासी 42 वर्षीय हरि गोविंद का तंत्र-मंत्र कर भूतप्रेत उतारे का काम करता था । इसी सिलसिले में गुरुवार को वह भगत कुडरिया गांव में सुघर दोहरे के घर गया था और रात को पूजा के दौरान ही हर गोविंद के साथ गृह स्वामी के दामाद विपिन के बीच कुछ कहा सुनी को हुई । बात बढ़ने पर उसने सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया  को 17 रन से हरा दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव  की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत गई. जबकि एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत जाएगा. पूनम यादव ने 4 ओवर में 19 रन देते हुए 4 विकेट झटके. लेकिन वो हैट्रिक करने से चूक गईं. लगातार दो विकेट लेने के बाद पूनम के पास हैट्रिक लेने की मौका था, लेकिन हैट्रिक बॉल पर तानिया भाटिया ने कैच छोड़ दिया.

महोबा के सदर कोतवाली इलाके में नकली शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया है । जिला आबकारी अधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि गुरूवार की आधी रात के बाद पठा रोड के शेखू नगर में मिली जानकारी के आधार पर एक मकान में छापा मारा गया । मकान पर बाहर से ताला लगा था । उन्होंने कहा कि मकान के अंदर नकली शराब बनाने का सामाऩ, उपकरण बना नकली शराब बरामद हुआ । मकान में ही पैकिंग मशीन भी लगी थी । मकान में प्रचलित देशी ब्रांड दिल से बनाया जा रहा था जिसे बड़े पैमाने पर बाजार में भेजा जाता ।

अलीगढ़ के मड़राक क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो कावडियों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ में मडराक इलाके में गुरुवार शाम करीब पौने छह बजे तीन कावडिये जल लेकर बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। मडराक इलाके में दूध के टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो कावडियों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया।

बुलंदशहर की एक अदालत ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या करने के मामले चार लोगों को आजीवन कारावास तथा दस-दस हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार पहासू क्षेत्र के त्योरी गांव में 20 मार्च 2011 को सभी लोग होली का त्योहार मना रहे थे। गांव के प्रधान राजाराम ने अपने चार साथियों की मदद से गांव के ही राजेंद्र बाल्मीकि को त्योहार का जश्न मनाने के बहाने अपने पास बुला लिया। उससे शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर राजेंद्र बाल्मीकि को पिलाई। वह बेहोश हो गया। पांच लोग राजेंद्र को गांव के ही सरकारी नल पर बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गए.

दहेज हत्या के एक मामले में पति, सास और ससुर को आजीवन कारावास तथा 20-20 हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है । अभियोजन पक्ष के अनुसार डिबाई क्षेत्र के नगला भूर गांव के मानसिंह की बेटी कृष्णा(26) की शादी वर्ष 2012 में आहार गांव के मनोज के साथ हुई थी। दान दहेज को लेकिन ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। पिता मान सिंह के अनुसार दस जून 2018 को पति मनोज, सास अनीता और ससुर रमेश चन्द्र ने कृष्णा की गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए कृष्णा के शव को फंदा लगाकर कुंदे से लटका दिया। मृतका के पिता की ने आहार थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बरेली शहर से तीन दिन से लापता सेल्समैन युवक का शव थाना फरीदपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे आज झाड़ियों में पड़ा मिला। विशेष बात यह है कि युवक के शव पर महिलाओं के कपड़े,चोली व गहने थे। पुलिस ने कहा कि फरीदपुर इलाके के जेड गांव स्थित आटा मिल के पास झाड़ियों में शव मिला। युवक को महिला के कपडे पहनाकर हत्या किये जाने का मामला पहली बार सामने आया है।