लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कन्नौज और बरेली में हुये अलग अलग हादसों में छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार के पलटने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
फगुआ भट्टा गांव के पास गुरूवार तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी और पलट गयी। कार से तीन लोगों के शव मिले है जिनकी शिनाख्त की जा रही है।