उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा, तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज इलाके में आज शाम कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राम जी होटल के सामने अनियंत्रित होकर एक कार बाइक में टक्कर मारकर ट्रक से टकरा गई जिसमें बाइक सवार सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

पुलिस ने कहा कि प्रयागराज निवासी चार लोग कार से मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ जियारत करने गए थे । लौटते समय कार चालक को झपकी लग गई और कार अनियंत्रित होकर रामजी होटल के सामने बाइक से टकरा एक ट्रक से भिड़ गई इस दुर्घटना में कार सवार दो व्यक्तियों के अलावा बाइक सवार की मौत हो गई ।

Related Articles

Back to top button