बड़ा हादसा,नाव डूबने से हुई कई लोगों की मौत

जयपुर, राजस्थान में कोटा जिले के खातौली थाना क्षेत्र में आज चम्बल नदी में एक नाव डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्यों की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कुछ लोग चम्बल ढीबरी से नाव में सवार होकर करणेश्वर महादेव मंदिर जा रहे थे कि अचानक नाव पलट गयी। इससे कुछ लोग तैरकर किनारे आ गये जबकि कुछ लापता बताये गये हैं।

पुलिस ने बताया कि नाव में महिलाओं सहित करीब 35 लोग सवार थे। अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे चुके हैं। राहत कार्य शुर कर दिया है। विवरण की प्रतीक्षा है।

Related Articles

Back to top button