मोहर्रम के मौके पर यूपी मे हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

सम्भल, उत्तर प्रदेश में मोहर्रम के मौके पर बड़ा हादसा हो गया जिसमे एक की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गये।

उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के बहजोइ क्षेत्र में मंगलवार तड़के मोहर्रम के मौके पर अकबरपुर गांव में ताजिया बिजली के तार में उलझ गया,जिससे करंट की चपेट में आने एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि 15 लोग झुलस गये।

पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्हाेंने बताया कि तड़के करीब पौने चार बजे बहजोई इलाके के अकबरपुर गांव में बड़ी संख्या में लोग ताजिया लेकर जा रहे थे।

अधिक ऊंचाई होने के कारण ताजिया बिजली के तारों में उलझ गया ।

इस हादसे में करंट लगने से 35 वर्षीय तसलीम की मृत्यु हो गई और 15 लोग झुलस गये।

उन्होंने बताया कि सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

इसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है।

Related Articles

Back to top button