एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,निर्माणाधीन फ्लाईओवर का दो हिस्सा गिरा, तीन मजदूर घायल

गुरुग्राम, हरियाणा में गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है। गुरुग्राम के दौलताबाद स्थित द्वारका एक्सप्रेस वे पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान सुबह 8.00 बजे फ्लाईओवर के दो हिस्से गिर गए। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए हैं। मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ हरियाणा की टीम पहुंची है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सोहना रोड पर बन रहा फ्लाईओवर गिर चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा ले रही है। वहीं इस बात की खबर जब आसपास के लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में यहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है।
एसीपी राजीव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए पत्रकारों से कहा कि यह घटना सुबह लगभग 7.30 बजे हुई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जब एसीपी से पूछा गया कि यह हादसा कैसे हुआ तो उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है और अब इंजीनियर आएंगे, जांच होगी तभी पता चल सकेगा कि यह हादसा कैसे हुआ।