वायुसेना की बड़ी कार्रवाई, 21 आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट

काबुल,अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लघमान में वायुसेना की कार्रवाई में 21 आतंकवादी मारे गये।रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अफगान नेशनल आर्मी ने लघमान प्रांत के अलीशींग जिले में गुरुवार देर रात तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य कर हवाई हमला किया। इस कार्रवाई में कुल 21 आतंकवादी मारे गये। इनमें कुख्यात आतंकवादी जायन-अलाबादीन भी शामिल है।

लघमान प्रांत और पड़ोसी प्रांत नांगरहार में आतंकी हमलों के पीछे इसी का हाथ था।तालिबान ने सेना की कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है।एक अन्य घटना में काबुल से 90 किलोमीटर दूर मेहतारलम में सेना की कार्रवाई में पांच तालिबान आतंकवादी मारे गये।

Related Articles

Back to top button