Breaking News

इटावा मे पुलिस उत्पीड़न पर बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी निलंबित इतने हुये लाइन हाज़िर

इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा में कथित तौर पर उत्पीड़न को लेकर बकेवर क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी प्रभारी को निलंबित करने के साथ सात पुलिस कर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर में एक नाला निर्माण को लेकर किए हुए विवाद के बाद कई लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । इसके साथ ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है । इस कार्रवाई के विरोध में राजनैतिक तौर पर विरोध भी किया गया ।

उन्हाेंने बताया कि विरोध के चलते पुलिस अधीक्षक (अपराध) से पूरे मामले की जांच कराई गयी। पुलिस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों के साथ में ज्यादती कुछ ज्यादा ही की गई है। इस मामले में चौकी प्रभारी हेमंत सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा चौकी में तैनात पुलिसकर्मी संतोष कुमार, रवनीत कुमार,राहुल कुमार, प्रमोद सिंह,सुनील कुमार,योगेश कुमार, रजत कुमार को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को नियुक्त किया गया है ।

श्री तोमर ने बताया कि अहेरीपुर चौकी में पहले से तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटाने के साथ साथ में नई तैनाती भी कर दी गई है । चौकी प्रभारी के तौर पर नई तैनाती सब इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह की गई है । इसके अलावा जितेंद्र सिंह, नवलेन्द्र सिंह, सत्यवीर सिंह, आलोक वर्मा, विष्णु कुमार, सुमित कुमार और रंजीत कुमार की नई तैनाती की गयी है।

बकेवर क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी क्षेत्र में एक सरकारी नाले के निर्माण को लेकर के हुए विवाद के बाद की नेताओं के साथ-साथ कई लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम सात सीएलए एक्ट के साथ साथ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में सात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य की तलाश जारी है।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया , जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, भरथना क्षेत्र की एमएलए श्रीमती सावित्री कठेरिया,पूर्व जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे समेत नेताओं ने अहेरीपुर में गुस्साए लोगों के बीच में पहुंचकर के करीब चार घंटे तक बातचीत की । इस दौरान इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक भरथना चंद्रपाल सिंह समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस के खिलाफ जमकर के स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था।