लखनऊ , उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचने के आरोप में 19 दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की है जबकि कानपुर में देशी शराब के एक ठेकेदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शराब की बिक्री पर एमआरपी से अधिक की वसूली किये जाने 19 मामले पकड़ में आये हैं। वहीं कानपुर में लाकडाउन के दौरान 26 मार्च को देशी शराब के थोक अनुज्ञापी मनीष जायसवाल द्वारा अवैध रूप से गोदाम खोलकर निकासी दिये जाने के मामले में गोविन्द नगर थाने में और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है और थोक अनुज्ञापन को निलम्बित कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश भर में 25 मार्च से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आठ मई को प्रदेश में 127 मामले पकड़े गये, जिसमें 2359 लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा चार लोगों को जेल भेजा गया।