यूपी मे लाॅकडाउन की अनदेखी करने वालों पर हुई बड़ी कार्रवाई
March 25, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन के बाद आदेश की अनदेखी करने वाले हजारों वाहनों का चालान, वाहन सीज और मुकदमे की बड़ी
कार्रवाई की गयी ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए 17 जिलों में किए गये लाॅकडाउन के बाद आदेश की अनदेखी करने वाले 38308 वाहनों
को चालान किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी द्वारा लॉकडाउन के सिलसिले में दिए गये आदेश के क्रम में 2292 बैरियर एंव
नाका पर 126462 चेक किये गये । उन्होंने बताया कि गैरजरुरी वाहन लाने वाले 38308 लोगों का चालान किया।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 2423 वाहनों को सीज किया गया।
आदेश की अनदेखी करने के कारण वाहन चालकों से 83,48,451 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया।
उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले 1326 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं।
Major action taken against those who ignored the lockdown in UP 2020-03-25