यूपी मे लाॅकडाउन की अनदेखी करने वालों पर हुई बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन के बाद आदेश की अनदेखी करने वाले हजारों वाहनों का चालान, वाहन सीज और मुकदमे की बड़ी

कार्रवाई की गयी ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए 17 जिलों में किए गये लाॅकडाउन के बाद आदेश की अनदेखी करने वाले 38308 वाहनों

को चालान किया गया ।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से , जनता को मिली बडी राहत

पुलिस प्रवक्ता ने  बताया कि पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी द्वारा लॉकडाउन के सिलसिले में दिए गये आदेश के क्रम में 2292 बैरियर एंव

नाका पर 126462 चेक किये गये । उन्होंने बताया कि गैरजरुरी वाहन लाने वाले 38308 लोगों का चालान किया।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में 2423 वाहनों को सीज किया गया।

आदेश की अनदेखी करने के कारण वाहन चालकों से 83,48,451 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया।

उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले 1326 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं।

यूपी मे कोविड-19 आपदा घोषित, 272 करोड़ की धनराशि जारी

Related Articles

Back to top button