लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार का ट्रांसफर अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पद पर किया गया है। संस्थागत वित्त विभाग एवं बाहृय सहायतित परियोजना विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार मित्तल को राज्य कर विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हे राज्य सर्तकता आयोग एवं प्रशासनधिकरण का अध्यक्ष तथा प्रशासनधिकरण ।। के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक शिक्षा विभाग एवं प्राविधिक शिक्षा ,महिला कल्याण तथा एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक श्रीमती एस राधा चौहान का तबादला अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त,संस्थागत वित्त विभाग एवं बाहृय सहायतित परियोजना विभाग के पद पर किया गया है। वह राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।
चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ।। का तबादला चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर किया गया है जबकि इस पद पर काबिज डा रजनीश दुबे अब अपर मुख्य सचिव नगर विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम तथा राज्य मिशन निदेशक,स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के पद पर होंगे।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव,जल विद्युत निगम और यूपीपीसीएल के एमडी एम देवराज को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का चेयरमैन और एमडी के अलावा जल निगम एवं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं पारेषण निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग (वाणिज्य कर विभाग) तथा मनोरंजन कर विभाग का प्रभार हटाते हुये आलोक सिन्हा को कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ ऊर्जा एवं अतिरिक्त श्रोत विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उन्होने बताया कि दीपक कुमार से प्रमुख सचिव नगर विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) का प्रभार हटाते हुये आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव का प्रभार यथावत रखने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार तृतीय को व्यवासायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
ट्रांसफर किये गये अधिकारियों की सूची इस प्रकार है-
अरविंद कुमार बने अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास
राधा एस चौहान बनी अपर मुख्य सचिव, वित्त
संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाकर अपर मुख्य सचिव, वाणिज्यकर बनाया
रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव, नगर विकास बने
दीपक कुमार से नगर विकास हटा प्रमुख सचिव आवास बने रहेंगे
आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बने
चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का भी चार्ज दिया गया
आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग हटा
एम देवराज बिजली के नए चेयरमैन बने, प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे
आलोक कुमार तृतीय सचिव तकनीकी शिक्षा,
(मुख्यमंत्री के सचिव हैं आलोक कुमार तृतीय)