कीमती धातुओं के दामों मे बड़ा परिवर्तन, सोना टूटा चांदी चमकी
February 17, 2020
नयी दिल्ली, कीमती धातुओं के दामों मे बड़ा परिवर्तन हुआ है। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने पर दबाव रहा और
यह सोमवार को 190 रुपये
टूटकर 42,280 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि चाँदी 150 रुपये की तेजी लेकर 47,900 रुपये प्रति किलोग्राम
बोली गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.23 प्रतिशत टूटकर 1,580.00 डॉलर
प्रति औंस के भाव बिका।
अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.17 प्रतिशत उतरकर 1,580.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.33 प्रतिशत चमककर 17.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच
गयी।
#Major change in prices of precious metals #Silver gold 2020-02-17