नई दिल्ली , एक शॉपिंग मॉल सह मल्टीप्लेक्स में भीषण आग लग गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह घटना पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी हिस्से की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग को काबू में करने के काम में 12 से अधिक दमकलें मौके पर जुटी हुयी हैं।
आग लगने की सूचना आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे मिली।
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण मल्टीप्लेक्स बंद था जिसके कारण उसमें कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
शहर के पॉश इलाके बल्लीगुंज फारी के पास स्थित लंदन पेरिस मल्टीप्लेक्स की छठी एवं सातवीं मंजिल से आग की लपटें एवं धुंयें की काली
मोटी चादरें निकलती दिखायी दे रही थी।
राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और अग्निशमन विभाग के मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर मौजूद थे और आग पर काबू पाने की कोशिश
कर रहे दमकलकर्मियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्ट लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था।
Back to top button