महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों मे बड़ा इजाफा, मौत के मामले में पहले स्थान पर

मुंबई , देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 2,718 की और वृद्धि होने के बाद इनकी संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 44,765 पहुंच गयी।राज्य में इस दौरान संक्रमण के 6,112 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,87,632 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 2,159 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,89,963 हो गयी है तथा 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,713 तक पहुंच गया।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक तौर पर घट कर 95.32 फीसदी पर आ गयी जबकि मृत्यु दर 2.48 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, इसकी चपेट में आने के बाद स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।