पुलवामा में बड़ी सैनिक कार्यवाही, एक आतंकवादी ढेर दो जवान शहीद
January 22, 2020
श्रीनगर , जम्मू.कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि इस दौरान सेना का एक जवान और जम्मू.कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ;एसओजी का एक जवान शहीद हो गये।
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंधेरे के कारण कल रात घेराबंदी एवं तलाश अभियान रोक दिया गया था हालांकि आतंकवादियों को बचकर भागने से रोकने के लिए शून्य से कम तापमान होने के बावजूद सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान तैनात किये गये। सुरक्षा बलों ने आज सुबह होते ही क्षेत्र में अभियान फिर से शुरू कर दिया था।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की करीब से निगरानी के लिए फ्लैश लाईट और ड्रोन का इस्तेमाल किया। पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहाए श्बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। सुरक्षा बलों ने नजदीक के जंगल और आसपास के क्षेत्र में आज सुबह अभियान फिर से शुरू किया।
पुलिस महानिदेशक डीजीपी दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को दो आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू.कश्मीर पुलिस के एसओजीए सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया और इस दौरान आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा मुठभेड़ में एसपीओ शाहबाज अहमद और सेना का एक जवान शहीद हो गये।