बगोटा, कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक बड़ें बस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए।
अग्निशामक विभाग के डिप्टी कमांडर विक्टर वालेंसिया ने यह जानकारी दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पेन-अमेरिका राजमार्ग पर से पोपायन ला क्रूज़ जा रही थी कि तभी रस्ते में पड़े कुछ पत्थरों से टकरा कर पलट गयी।
श्री विक्टर ने कहा, “बस के पलटने के कारण कई लोग वाहन के अंदर फंस गए जबकि घायलों को पास ही के शहरों के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि हादसे का मुख्य कारण का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन माना जा रहा है कि बस की ब्रेक्स ने काम करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।