तेगुसिगाल्पा, मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में क्रिसमस समारोह के दौरान कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अधिकतर मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुईं।
होंडुरास के सड़क एवं परिवहन निदेशालय के उप निरीक्षक जोस कार्लोस लागोस ने बताया कि यह मौतें मंगलवार से बुधवार तक क्रिसमस समारोह के दौरान हुईं। आठ लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हुई। यह सड़क दुर्घटनाएं कोमायागुआ, खाड़ी द्वीप और सांता बारबरा क्षेत्र में हुईं।
प्रशासन के मुताबिक 24 दिसंबर की रात को आतिशबाजी के कारण आठ लोग घायल भी हुए। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि के दौरान, कुल 275 लोगों को कथित रूप से विभिन्न अपराधों के लिए हिरासत में लिया गया और 40 वाहनों को जब्त किया गया।