बड़ा सड़क हादसा,हुई कई लोगों की मौत

कडापा, आंध्र प्रदेश के कडापा में सोमवार को तीन वाहनों की भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी की पहले एक टिपर के साथ भिडंत हुई और कुछ सेकेंड के बाद एक कार भी टिपर से जा टकराई। एसयूवी के टिपर के डीजल टैंक में टकराने से उसमें आग लग गयी और देखते ही देखते आग एसयूवी और कार में भी लग गयी।

एसयूवी में सवार चार लागों की मौके में ही मौत हाे गयी जबकि कार में सवार एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी जहां उसका उपचार किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि टक्कर लगते ही एसयूवी और कार के दरवाजे लॉक हो गय और उनमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए जिसके कारण चार लोग जिंदा जल गये और पांचवें व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

इसके अलावा दुर्घटना में दाे अन्य झुलस गए और उनका रिम्स अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि एसयूवी से लाल चंदन की लकड़ी मिली है। आशंका है कि इस वाहन में सवार लाेग लाल चंदन के तस्कर थे। सभी तमिलनाडु के रहने वाले थे।

Related Articles

Back to top button