Breaking News

बड़ा सड़क हादसा,हुई कई लोगें की मौत….

श्रीगंगानगर, राजस्थान के चुरू जिले में नेशनल हाईवे 11 पर मारुति वैन और बस में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो जाने से 8 व्यक्तियों की मौत हो गई।पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक राजलदेसर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 11 परसनेऊ के पास आज सुबह 8:40 बजे मारुति वैन और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार छह व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, दो घायलों ने राजलदेसर के सरकारी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही राजलदेसर और रतनगढ़ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।राजलदेसर थाना प्रभारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि सभी मृतक पुरुष हैं और बीकानेर जिले के निवासी हैं। इनकी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वैन में शादी के कार्ड मिले हैं।