कानपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा,हुई कई लोगों की मौत
December 31, 2019
कानपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में मंगलवार तड़के कोहरे के कारण हुई भीषण सड़क दुर्घटना में क्वालिस सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गये।पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घाटमपुर इलाके में जहांगीराबाद के पास किसी बड़े वाहन ने क्वालिस कार को टक्कर मार दी ,जिससे उसपर सवार सरताज आलम मोहम्मद शाहिद श्रीमती तुरईया और श्रीमती रिजवाना की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में एक महिला और पुरुप घायल हो गये। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कानुपर के मूलगंज मेस्टन रोड के रहने वाले ये लोग शादी समारोह के बाद क्वालिस वाहन से कानपुर लौट रहे थे। पुलिस क्वालिस को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।