बड़ा सड़क हादसा,हुई एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

बेगूसराय, बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिकअप वैन पर सवार कुछ लोग दरभंगा से पिंडदान करने के लिए बेगूसराय स्थित सिमरिया गंगा घाट जा रहे थे तभी सुभाष चौक के निकट ओवरब्रिज के समीप भारी वाहनों को रोकने के लिये लगाये गये अवरोधक से पिकअप वैन टकरा गया। इस दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये। घायलों को स्थानीय निजी और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गंगदहा गांव निवासी राम चतुर पासवान के पुत्र राम भगत पासवान (35) के रूप में की गयी है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सुभाष चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम कर दिया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button