बड़ा सड़क हादसा,हुई दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
January 28, 2020
देहरादून,, उत्तराखंड के देहरादून जनपद में एक वाहन के दुर्घताग्रस्त होने के कारण दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जनपद आपदा परिचालन केन्द्र के अनुसार एक कार सोमवार को रात 12 बजकर पांच मिनट पर कोसवा ग्राम से कालसी जाते समय कालसी थाना क्षेत्र में खाई में गिर गयी।
दुर्घटना में कोसवा निवासी प्रदीप (23) कोटी सहिया ग्राम निवासी सुल्तान सिंह तोमर (44) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अक्षय (21) गम्भीर घायल हो गया।