बमाको, माली के पूर्वी इंडेलिमने क्षेत्र में एक सैनिक चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में 53 सैनिक मारे गये हैं। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्पूतनिक न्यूज एजेंसी ने संचार मंत्री याया संगारे के हवाले से बताया, “इंडेलिमने में सशस्त्र बलों की चौकी पर हुए हमले में 53 सैनिक और एक नागरिक मारे गये। स्थित अब नियंत्रण में है।यह हमला शुक्रवार को हुआ। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि माली वर्षों से आंतरिक सामुदायिक तनाव और आतंकवादी गतिविधियों से जूझ रहा है। यहां अक्टूबर में बुर्किना फासो सीमा के पास दो सैन्य शिविरों पर हुए आतंकवादी हमले में 25 सैनिक मारे गये थे तथा 60 अन्य लापता हो गये थे।