बमाको, पश्चिम अफ्रीकी देश माली के उत्तरी हिस्से में आतंकवादियों के घात लगाकर किये गये हमले में आठ सैनिकों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय सेना ने यह जानकारी दी है।
राष्ट्रीय सेना ने यहां जारी बयान में कहा कि गाओ क्षेत्र में हुये इस घटना में कम से कम चार सैनिक घायल हुये है। संघर्ष के दौरान सेना को कुछ वाहन और उपकरणों का भी नुकसान हुआ है।
मोपती क्षेत्र में एक अन्य घटना में एक सैनिक की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।उल्लेखनीय है कि 2012 से अस्थिर माली में तुआरेग आतंकवादियों ने देश के एक हिस्से पर कब्जा किया हुआ है तब से सेना और उनके बीच संघर्ष जारी है।