सरकारी कार्यक्रमों में अतिथियों नहीं पहनाई जाएगी माला

उमरिया,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से प्रदेश के शासकीय कार्यक्रम में अतिथियों को माला नहीं पहनाई जाएगी, इसमें रोक लगायी जाती है।

श्री चौहान आज उमरिया के ग्राम डगडौआ में आयोजित एक जनजातीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों का सम्मान और भी कई तरीकों से किया जा सकता है। मध्यप्रदेश कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में इसका असर कम है, यह अच्छी बात है। फिर भी ऐतिहात बरतना और मास्क लगाना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button