कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज के छात्र ही कल देश के नेता बनेंगे।
उन्होंने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा, “आज टीएमसी का स्थापना दिवस है। युवा और छात्र देश का भविष्य हैं।”
उन्होंने कहा, “आज के छात्र प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। मेरा राजनीतिक संघर्ष भी एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ था।”
उन्होंने कहा, “महामारी के मद्देनजर टीएमसीपी स्थापना दिवस पर मेयो रोड पर होने वाली वार्षिक रैली के बजाय सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी।”
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं छात्रों और टीएमसीपी के कार्यकर्ताओं को दोपहर तीन बजे संबोधित करुंगी।”