Breaking News

प्रधानमंत्री की मन की बात का अब सुनिये 50वां संस्करण, क्या है खास ?

नयी दिल्ली ,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 50वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को दिन में 11 बजे प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के सभी स्टेशनों, एफ एम चैनलों तथा दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुना जा सकता है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में राजनीति से इतर सामाजिक मुद्दों पर बातचीत करते हैं। वह इस कार्यक्रम के विषयों के चयन के लिये श्रोताओं के विचार भी आमंत्रित करते हैं।

श्रोता अपने विचार, सुझाव तथा प्रतिक्रिया पत्र, ईमेल, वॉयस मैसेज तथा फोन के माध्यम से भेज सकते हैं।मन की बात का मूल प्रसारण हिन्दी में होता है जबकि शाम का इसका अंग्रेजी तथा क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद प्रसारित किया जाता है।

मन की बात के पिछले संस्करणों में प्रधानमंत्री ने कई सामाजिक समस्याओं पर आम जनता के साथ संवाद किया है। इनमें परीक्षा, स्वच्छता, खादी – प्रोत्साहन, नारी शक्ति एवं अधिका,ए पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, प्रशासन तथा अन्य मुद्दे शामिल है।