जानिये किसको मिला मैन ऑफ द मैच और किसको मैन ऑफ द सीरीज का खिताब ?

कटक, वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मे मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिग्गज खिलाड़ियों को मिला।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को 85 रन की मैच विजयी पारी के लिए
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
भारत ने आखिरी वनडे चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम की।
भारत ने 17वीं बार 300 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और विंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज
जीत ली।
रोहित ने सीरीज के तीन मैचों में 36, 159 और 63 रन बनाये। रोहित ने 86ण्00 के औसत से 258 रन बनाये जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द
सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।