झांसी , उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों पर कड़ा रूख अपनानते हुए मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने मंडल के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश को दिये।
श्री शर्मा ने मंडल के तीनों जिलों झांसी,जालौन और ललितपुर के सभी विभागीय अधिकारियों को सभी विभागों में कोविड हेल्प डेस्क बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर कार्य दिवस में पूरी संवेदनशीलता के साथ इस डेस्क का संचालन किया जाए और जो भी प्रार्थी आये वह सुरक्षित हो और आप भी स्वस्थ रहें। कोविड हेल्पडेस्क में प्रत्येक आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ डाक्यूमेंशन किया जाए तथा सेनेटाइजर से हाथ भी साफ कराए जाएं।
उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन तैयार नहीं होती है तब तक मास्क और सेनेटाइजर की मदद से हम इस वायरस से लड़ सकते हैं और इसका सभी ध्यान रखें आप स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसराें को भी सुरक्षित रखें।