फिरोजाबाद को सपा का गढ़ माना जाता है.लोकसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए ऐसे में हर पार्टी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का 72 वां जन्म दिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसका न्यौता मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव समेत अखिलेश यादव और अन्य नेताओं व पार्टी पदाधिकारियों को भेजा गया है. 29 जून को शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में जन्म दिवस पर राजनैतिक जलसा होगा.
जन्म दिवस के आयोजन के लिए पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव , पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह ,यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को न्योता भेजा गया है. जोर-शोर से चल रही तैयारी शिकोहाबाद के रामलीला मैदान पर तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. जन्मदिन मनाने के लिए 32 सौ फीट का मंच बनाया जा रहा है. इसके साथ ही वाटरप्रूफ पंडाल में गर्मी से बचने के इंतजाम भी किए जाएंगे. टेंट और खानपान के लिए आगरा से लेकर जयपुर तक के लोगों को ठेके दिए गए हैं. पार्टी नेताओं को आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. शहर में होर्डिंग्स का सिलसिला शुरू हो चुका है.
सपा का गढ़ माने जाने वाले फीरोजाबाद में 2009 में लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जीते थे. उनके द्वारा सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव में पुराने समाजवादी और कांग्रेस नेता राजबब्बर जीते. 2014 में प्रो.रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने जीत हासिल की थी. इसके बाद से प्रो. यादव का फीरोजाबाद से नाता और गहरा हो गया.