नई दिल्ली, बीजेपी का प्रदर्शन दिल्ली में बेहद खराब रहा. बीजेपी को भले ही 2015 की तुलना में ज्यादा सीटें मिली हों लेकिन बीजेपी, आम आदमी पार्टी से बहुत पीछे है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिल्ली भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि कई बार चुनाव के नतीजे पक्ष में नहीं होते तो निराश नहीं होते हैं. दिल्ली की जनता का फैसला मंजूर है. बीजेपी की 2015 की अपेक्षा बढ़त मिली है.
मनोज तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है. मनोज तिवारी ने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं ने कठिन मेहनत की है. दिल्ली में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़त है. दिल्ली में नए युग की शुरूआत हो रही है, दो दलों के बीच. कांग्रेस पूरी तरह लुप्तप्राय पार्टी हो गई है. उनका वोट प्रतिशत आधा हो चुका है. हम लोग अपनी पूरी तन्मयता से काम करेंगे.