पुणे, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्हें नशीली दवा दिये जाने का मामला और पुख्ता होने की संभावना है क्योंकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशीली दवा के दोनों आरोपी तस्करों से पूछताछ की है जिसके बाद कुछ और बड़े नामों के सामने आने की उम्मीद है।
इस मामले के सबसे बड़े आरोपी को हालांकि अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग तस्करों में से एक की पहचान बासित परिहार तथा दूसरे की जैद के रूप मेें की गयी है। जैद ने माना है कि उसके संबंध सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती के भाई शैविक से हैं।
यह सब उस दौरान सामने आ रहा है जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सुशांत आत्महत्या मामले के केंद्र में रही रिया, सैमुअल मिरांडा और अन्य से पूछताछ कर रही है। सुशांत के पिता के के सिंह ने गत माह एक वीडियों में आरोप लगाया,“रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर दे रही थी। वह मेरे बेटे की हत्यारिन है। जांच एजेंसी को रिया तथा उसके सहयोगियों काे अविलंब गिरफ्तार करना चाहिए।”