भोपाल, भोपाल जिले के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में आज मिट्टी की खदान में खुदायी करने के दौरान मिट्टी धसकने से चार बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरखेड़ी गांव के पास एक नाले के किनारे कुछ बच्चे मिट्टी की खुदायी कर रहे थे। अचानक मिट्टी धसकने से छह बच्चे उसमें दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण सक्रिय हुए। अस्पताल ले जाते समय चार बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हैं, जिनका यहां हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने कहा कि बच्चों की उम्र पांच से 12 साल है। मृतकों के नाम तत्काल सामने नहीं आ सके।