वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे वैश्विक महामारी से पीड़ितों में यहां के एक विधायक के अलावा कई डॉक्टर एवं वकील, पूर्व प्रोफेसर समेत लगभग सभी वर्ग एवं पेशे से जुड़े लोग शामिल हैं।
वाराणसी में 19 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 685 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव वाराणसी ग्रामीण इलाके के विधायक को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि विधायक के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जानकारी जुटायी जी रही है ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके।
उन्होंने बताया कि बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में उनकी संख्या 685 हो गई है। जिले में संक्रतिम 685 मरीजो में से अभी तक 397 स्वास्थ्य हो चुके है जबकि 24 मरीजों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। जिले में अभी 264 कोरोना एक्टिव है ,जिनका इलाज जारी है।
सूत्रों ने बताया कि अब तक 318 कोरोना हॉस्टस्पॉट बनाये गए। इनमें 154 रेड जोन में, 32 ऑरेंज और 132 ग्रीन जोन में हैं। 186 एक्टिव यानी रेड एवं ऑरेंज जोन में है।