नई दिल्ली, बिहार के कई इलाकों में सुबह दस बजे के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भागलपुर, पूर्णिया , कटिहार, बांका, मुंगेर सहित कई इलाकों में धरती के डोलने से लोग दहशत में हैं। जानकारी के मुताबिक झटके कुछ सेकेंड तक ही महसूस किए गए हैं। वहीं, असम में भी भूकंप की खबर है।
इससे पहले आज सुबह देश के दो प्रदेशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे पहले सुबह 5:15 बजे जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के झज्जर में सुबह करीब 5:43 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि दोनों जगह आए भूकंप के बाद किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।