लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनभद्र और सीतापुर जिले में गैंगेस्टर एक्ट में नामजद पांच अभियुक्तों की 07 करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति कुर्क की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनभद्र पुलिस ने पिपरी क्षेत्र में कई वर्ष रेणूकूट चेयरमैन की हत्या के संबंध में पांच अभियुक्तों के विरूद्व धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग में वांछित अभियुक्तों द्वारा अपराध की घटनाओं को कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कीमत 07 करोड़ 11 लाख 20 हजार को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की की गयी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सीतापुर जिला पुलिस ने महमूदाबाद, महोली, कमलापुर क्षेत्र में गैंग बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्व गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्तियों कीमत 06 लाख 20 हजार रुपये की जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।