मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में 14 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 689 हो गयी है।
डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने कहा कि अब बिना किसी प्रयोजन के घूमनेवालेां एंव कोविद-19 के नियमों का पालन न करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवकों का अनायास घूमना रोका जाएगा।
जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 21 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। जिससे संक्रमण से स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़कर अब तक 489 हो गई है। एक पाॅजिटिव केस दुबारा जुड़ गया था जिसको हटा देने से संक्रमित मामलों की संख्या 689 हो गई है। जहां नौ लोग 40 वर्ष से कम आयु के हैं वहीं महिलाओं की संख्या दो है और 40 वर्ष से अधिक आयु के पांच लोग हैं।आज की रिपोर्ट यह बताती है कि युवा वर्ग अब भी लापरवाही कर रहा है जिसके कारण ही वे अधिक संख्या में संक्रमित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक लिये गए 16383 जांच के नमूनों में 14644 नमूने निगेटिव पाए गए है। 832 नमूनो की रिपोर्ट लम्बित है। कुल ऐक्टिव मामले 171 हैं , जब कि अब तक की मृतक संख्या 28 है।