कानपुर मे कोरोना संक्रमण के कई नये मामले , मरीजों की संख्या 1000 के करीब

कानपुर , उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामलों की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 993 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि 614 मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके है। इस प्रकार विभिन्न कोविड अस्पतालों में 337 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होने बताया कि आज शाम पांच बजे तक जिले में आठ मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है जबकि दो की मौत हो गयी जिनमें गोविंदनगर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति कैंसर से पीड़ित था वहीं साकेतनगर की 45 वर्षीय महिला ने दम तोड दिया।

Related Articles

Back to top button