शराब की दुकानें बंद होने से कई लोगों ने आत्महत्या की
March 31, 2020
उडुपी,वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद होने के कारण कर्नाटक के उडुपी में छह लोगों ने आत्महत्या कर ली है।
उपायुक्त जी जगदीश ने यहां जारी बयान में कहा कि शराब नहीं खरीद पाने के कारण हताशा में की जा रही आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने शराब के आदी लोगों की काउंसिलिंग करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “ जिला प्रशासन ने काउंसिलिंग के लिए डाक्टरों की एक टीम गठित की है। काउंसिलिंग कराने वाले व्यक्ति टॉल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं।”
गैर आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की तुलना में आत्महत्या करने वालों की संख्या दोगुनी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से राज्य में अब तक 83 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से अब तक तीन लोगों की मौत हो गयी है।