Breaking News

यूपी में बारिश और ओला गिरने से हुई कई लोगों की मौत…..

नई दिल्ली,यूपी में बारिश और ओला गिरने से  कई लोगों की मौत हो गई। बारिश और तेज हवाओ से उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों बोरा धान भीग गया। बुन्देलखंड से लेकर कानपुर और आसपास के जिलों में रात झमाझम बारिश के दौरान दो जगह बिजली गिरने से एक युवती और दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

अमरोहा के हसनपुर में बारिश के कारण छप्पर गिरने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बिजनौर के जलीलपुर में भी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। विभिन्न इलाकों में पांच अन्य लोगों की मौत की सूचना है। उन्नाव के गल्ला मंडी में हजारों बोरा धान खुले में रखा होने के कारण भीग गया।

इसी प्रकार फर्रुखाबाद में भी मोहम्मदाबाद की मंडी में खुले में रखा धान बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं, संकिसा को जाने वाले मुख्य रोड बहादुर नगला रेलवे क्रासिंग पर बने अंडर पास में पानी भरने से आवागमन ठप हो गया। फतेहपुर में तेज बारिश के साथ कुछ जगह ओलावृष्टि से धान क्रय केंद्रों में खुले में रखा धान भीग गया।

बिजली आपूर्ति चरमराई गुरुवार की रात हुई बारिश ने लखनऊ की बिजली व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर दिया। कई इलाकों में सुबह से बिजली व्यवस्था ठप रही। फसलों पर भी असर फैजाबाद कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व मौसम व कृषि विज्ञानी प्रोफेसर पद्माकर त्रिपाठी का कहना है कि गेहूं के लिए यह बारिश समय से पहले है और नुकसानदेह साबित हो सकती है। हालांकि रबी की अन्य फसलों में चना, मसूर, मटर, सरसों व आलू के लिए यह पानी फायदेमंद है क्योंकि ये फसलें अक्तूबर-नवंबर में बोई जा चुकी हैं। उन्हें सिंचाई की जरूरत थी।