इस्लामाबाद, पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के चमन शहर में सोमवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि एंटी-नार्कोटिक्स बल के जवानों के वाहन को निशाना बनाने के लिए मोटर साइकिल पर विस्फोटक लगाया गया था इस विस्फोट में छह राहगीर मारे गए और दस घायल हो गए।
अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान,अफगानिस्तान की सीमा वाला इलाका खनिज संपदा से सम्पन्न क्षेत्र है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। जबकि आंतरिक मंत्री एजाज शाह ने कहा कि ऐसे हमलों का उद्देश्य लोगों में भय फैलाना है।