Breaking News

प्रो. रविकांत के पक्ष में खड़े हुए कई सामाजिक संगठन

लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय के दलित प्रोफेसर रविकांत के साथ भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी अभद्रता का मामला गरम होता जा रहा है, दलित प्रोफेसर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कई सामाजिक संगठन भी सामने आ गए हैं, इन संगठनों ने साफ़ तौर पर कहा है कि यदि जल्दी ही दोषियों के खिलाफ भी मारपीट समेत दलित उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी तो बहुजन समाज इस मामले को लेकर आन्दोलन चलाएगा।

प्रो. रविकांत ने टीवी डिबेट में ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बंधित जो तथ्य पेश किये वे इतिहासकार सीतारमैया की पुस्तक के उद्दरण के आधार पर थे, वह पुस्तक प्रतिबंधित भी नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने इस मामले का विरोध होने पर प्रकरण को समाप्त करने के मकसद से खेद भी जताया, फिर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में इनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए इनके खिलाफ धरना दिया और एफआईआर भी दर्ज करा दी, जब प्रो. रविकांत ने अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। अब इस मामले को हिन्दू धर्म के महामंडलेश्वर धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, महामंडलेश्वर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच जाकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का भी प्रयास कर रहे हैं।