Breaking News

कोरोना के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द

राजकोट,कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण यात्रियों की संख्या में कमी के फलस्वरूप पश्चिम रेलवे ने राजकोट मंडल की पांच जोडी लोकल ट्रेनों और जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस तथा बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण यात्रियों की संख्या में कमी के फलस्वरूप राजकोट मंडल की पांच जोडी लोकल ट्रेनों को बुधवार से 31 मार्च तक तथा 21, 23, 25, 28 एवं 30 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस और 22, 24, 26, 29 एवं 31 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 137 हो गई हैं जिनमें 113 भारतीय नागरिक, 24 विदेशी, तीन मौतों के मामले और 14 मामले अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के शामिल हैं।